[nextpage title=”pampore1″ ]
जम्मू कश्मीर:श्रीनगर के पास पम्पोर में EDI बिल्डिंग में 48 घंटों से चल रही आतंकवादियों से मुटभेड आखरी पड़ाव पर है .दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया ढेर.
दो आतंकियों के मारे जाने की सेना ने की पुष्टि ‘DRONE’ ने खिचीं लाशों की तस्वीर .एक आतंकी से मुटभेड जारी
[/nextpage]
[nextpage title=”pampore” ]
- दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है जिसकी आधिकारिक तौर पर सेना ने पुष्टि कर दी है .
- पिछले दो दिनों से बिल्डिंग में रुक – रुक कर फायरिंग चल रही है .
- 48 घंटे में इस ऑपरेशन ने पूरी बिल्डिंग की कायापलट कर दी है.
- आसपास के इलानकों में दहशत का माहौल छाया हुआ है .
मुटभेड के पहले दिन नायक रोहित रॉय 311 गोरखा रेजिमेंट घायल हुए थे
- सुरक्षाबलों की तरफ से राकेट लांचर और ग्रेनेड दागे जा रहे हैं .
- ग्रेनेड और राकेट लांचर की मार से बिल्डिंग की तीन मंजिलें लगभग पूरी तरह जल चुकी हैं.
- बिल्डिंग में तीन आतंकियों की घुसने की खबर सोमवार सुभ सुरक्षाबलों को मिली थी .
- आतंकी बिल्डिंग के पीछे नदी किनारे से आये थे.अन्दर घुसते ही आतंकियों ने एक कमरे में अगाजनी कर दी.
- जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी.जवाब में आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
EDI बिल्डिंग के पास सरकार द्वारा चालित एक
- सुरक्षाबलोंके मुताबिक़ 3-5 आतंकी एक गुट में नज़र आये थे.
- तीन आतंकियों के अन्दर छिपे होने की आशंका जताई जा रही है.
- किसी बड़े हमले को घाटी में अंजाम देने की फिराक में है ये आतंकी गुट .
- पूरे इलाके को इसलिए घेर रखा ताकि आतंकी किसी भी हाल में फरार न हो पाएं.
- आतंकी हमले के वक़्त कोई भी छात्र हॉस्टल में नहीं था
- एतिहातन सुरक्षाबल किसी और को नुकसान न पहुचने की कोशिश कर रहे हैं .
बड़े आत्मघाती हमले को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकवादी
- तैनात सुरक्षबलों ने बताया की आत्मघाती हमले को अंजाम देना आतंकियों का पहला विकल्प था.
- कड़ी सुरक्षा के अन्दर जब आतंकी आत्मघाती हमला करने में नाकाम रहे तो EDI बिल्डिंग में घुस गए.
- मंगलवार को अधिकारियों ने जानकारी दी काफी दिनों से आतंकियों की आत्मघाती हमले की कोशिश थी.
जम्मू कश्मीर को श्रीनगर से जोड़ते एक हाईवे पर भी हुई थी आतंकी हमले की कोशिश
- कड़ी सुरक्षा के के बीच साड़ी कोशिशे नाकाम रहीं.
- बताया जा रहा है आतंकी EDI बिल्डिंग के एक कोने में छुपकर हमला करा रहे हैं.
- 3.5 एकड़ में बनी हुई ये तीन मंजिला ईमारत है. श्रीनगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर बताया जा रही है.
EDI बिल्डिंग साठ कमरों की बनी हुई है.ईमारत को कम से कम क्षति पहुंचाकर आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाह रहे हैं सुरक्षाबल
[/nextpage]