देश में आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है जिसके तहत माता के भक्त आज से माँ की भक्ति में लीन हो जायेंगे. यही नहीं देश भर में यह नवरात्रि अगल-अलग तरह से मनायी जाती है. कुछ लोग इस दौरान अपने घरों में रह कर माँ की पूजा-अर्चना करते हैं, वहीँ कुछ भक्त माँ के दर्शन पाने के लिए विभिन्न मंदिरों में जाते हैं और माँ के दर्शन पाकर धन्य होते हैं. इसी क्रम में कुछ भक्त माता रानी के दर्शन हेतु कटरा स्थित माँ वैष्णो के भवन भी जाते हैं. बता दें कि इसी क्रम में नवरात्रि के पहले दिन आज माँ वैष्णों के मंदिर में भारी भीड़ जमा है, सभी भक्त माँ भवानी की एक झलक पाने के लिए पूरी चढ़ाई कर माँ के भवन पहुंचे हैं.
देश के प्रसिद्ध मंदिरों में भी श्रद्धा की छठा देखते ही बनती है :
- भारत वर्ष में आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है.
- जिसके तहत देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में माता रानी के दर्शन पाकर लाखों भक्त धन्य हो रहे हैं.
- इसी क्रम में जम्मू स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन माँ के दर्शनों के लिए भारी भीड़ जमा है.
- आपको बता दें कि माँ भवानी के दर्शन के लिए कई भक्त बड़ी दूर से सफ़र तय करते हुए माता के भवन पहुंचे हैं.
- यही नहीं देश के विभिन्न प्रसिद्ध मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ माता के दर्शन करने पहुंची है.
- बता दें कि मुंबई के प्रसिद्ध मंदिर मुंबा देवी में भी श्रद्धा की छठा देखते ही बनती है.
- इसके अलावा दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिर झंडेवालान में भी माँ के दर्शनों के लिये भारी भीड़ जमा है.
- आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध माँ केला देवी मंदिर में भी भक्तों द्वारा माँ के दर्शनों के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें