देश में एक के बाद एक रेल हादसों ने रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये हैं. लगातार हो रहे हादसों से रेलवे कोई सबक लेता दिखाई नहीं दे रहा है. रेलवे की एक और लापरवाही इसी प्रकार जम्मू में सामने आयी है.
जम्मू राजधानी का आखिरी डिब्बा पटरी से उतरा:
- जम्मू राजधानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुँचते ही डिरेल हो गई.
- ट्रेन का आखिरी डिब्बा पटरी से उतर गया.
- हालाँकि इस घटना में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है.
- ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ.
लगातार डिरेल हो रही रेल:
- इसके पहले प्लेटफार्म की ओर जाते वक्त सियालदह एक्सप्रेस के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.
- उस वक्त कोई यात्री ट्रेन में मौजूद नहीं था.
- ट्रेन को अपने निर्धारित समय से 30 मिनट लेट रवाना होना था.
- पटरी की कपलिंग उखड़ने के कारण ये हादसा हुआ.
- रेलवे की तरफ से बयान में ये कहा गया कि ट्रेन की स्पीड अधिक थी जबकि पटरी की कपलिंग उखड़ी हुई थी.
- इस कारण ट्रेन की 5 बोगियां पटरी से उतर गई.
- कपलिंग कमजोर होने के कारण तेजी से ट्रेन गुजरी और इस कारण ये हादसा हुआ.
- हादसे के कारण कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.
- यात्रियों को इस घटना के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा है.
- इसके पहले आज सुबह सोनभद्र जिले में एक रेल हादसा हो गया था.
- सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के कुल 7 डिब्बे पटरी से उतर गए थे.