बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार कार्यक्रम को बंद कर के लोक संवाद कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया है । बता दें कि जनता दरबार कार्यक्रम पिछले 10 वर्षों से लोगों की शिकायतें और उनके समाधान के लिए चलाया जा रहा था। अब इसके बदले नीतीश कुमार आगामी दिसंबर महीने से लोक संवाद कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं।
लोक संवाद कार्यक्रम के तहत हर आम लोगों से सुझाव लिए जाएंगे
- लोक संवाद कार्यक्रम के तहत नितीश हफ्ते में तीन सोमवार 50-50 आम लोगो से विचार विमर्श करेंगे ।
- विचार विमर्श में मुख्यमंत्री अलग-अलग विषयों पर उनके सुझाव लेंगे ।
- आम लोगो से लिए सुझाव के अंतर्गत ही राज्य में विकास की नई योजनाओं का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
- लोक संवाद कार्यक्रम के तहत आमजन अपने सुझाव ऑनलाइन,
- डाक या फिर सीधे मुख्यमंत्री के सचिवालय में भेज सकते हैं।
- CM नितीश कुमार अपने विभागीय मंत्री और अधिकारीयों से इन सुझावों पर विचार विमर्श करेंगे ।
- इसके बाद ही सुझावों को विकास के कार्यक्रमों और योजनाओं के लिए शामिल किया जायेगा ।
- बता दें कि तीनों सोमवारों में से हर सोमवार को अलग अलग विषयों चर्चा कि जाएगी
- महीने के पहले सोमवार को आधारभूत संरचना सम्बन्धी चर्चा होंगी।
- जिसके अंतर्गत पथ निर्माण विभाग और ऊर्जा विभाग इत्यादि से जुड़ी समस्याओं पर सुझाव लिए जायेंगे।
- दूसरे सोमवार को प्रशासन से सम्बन्धी समस्याओं पर चर्चा कर सुझाव लिए जायेंगे।
- इसमें पुलिस और सामान्य प्रशासन विभाग से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा एवं सुझाव लिए जायेंगे।
- तीसरे सोमवार को सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं जैसे शिक्षा विभाग और स्वास्थ विभाग से जुड़े मुद्दों पर सुझाव एवं चर्चा होगी।
ये भी पढ़ें :कमजोरों और गरीबों की अनदेखी कर रही मोदी सरकार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें