गत वर्ष हुए जाट आन्दोलन ने बेहद हिंसक रूप ले लिया था, जिसके तहत कई लोग घायल हुए थे, वहीँ बहुत सी संपत्तियों को नुक्सान भी पहुंचा था. यही नहीं इस आंदोलन में कई लोगों की जान तक चली गयी थी. जिसके बाद अब हरियाणा कि खट्टर सरकार ने घायल हुई जनता के लिए मुआवज़े का एलान कर दिया है.

200 लोग हुए थे घायल : 

  • गत वर्ष जाट आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा काफी हिंसा की गयी थी.
  • जिसके तहत करीब 200 लोग इसमें घायल हो गए थे.
  • बता दें कि इस आंदोलन करीब 30 लोगों अपनी जान से हाथ धो बैठे थे.
  • साथ ही काफी संपत्ति को भी नुक्सान पहुंचा था.
  • जिसके बाद बीते दिनों जाट समुदाय द्वारा इस दिन की बरसी को बलिदान दिवस के तौर पर मनाने का आह्वान गया था.
  • जिसके बाद अब हरियाणा सरकार द्वारा इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए मुआवज़े का एलान हुआ है.
  •  राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने खट्टर के हवाले से कहा, ‘2016 में हुए जाट आरक्षण आंदोलन के दौरान जो घायल हुए थे, उनके लिए मुआवजा जारी करने का फैसला किया गया है.
  • उस दौरान जो व्यक्ति गोली से घायल हुआ था, उसे एक लाख रुपए दिए जाएंगे,
  • जिस व्यक्ति की हड्डी टूटी थी, उसे 50,000 रुपये व जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, उन्हें 25,000 रुपये दिए जाएंगे.’
  • बता दें कि यह मुआवजे मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किए जाएंगे.
  • साथ ही उपायुक्तों को तुरंत राशि जारी करने का निर्देश दिया गया है.
  • गौरतलब है कि इस हिंसा में 30 लोग मारे गए थे, जिसमें से हरियाणा सरकार ने 17 के परिवारों को मुआवजा और नौकरी दी है.
  • जबकि बाकी के 13 लोगों को दंगाई घोषित किया गया है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें