दिल्ली से सटे हरियाणा में गत 29 जनवरी से जाट समुदाय द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है. बता दें कि यह आंदोलन उनके द्वारा कुछ मांगों को पूरा करने के लिए किया जा रहा है. जाट समुदाय गत वर्ष से ही शिक्षा क्षेत्र व सरकारी नौकरी में आरक्षण के की मांग कर रहा है. जिसके बाद हरियाणा सरकार द्वारा उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया गया था. परंतु यह मांगे पूरी नहीं हो सकी जिसके बाद से जनवरी माह से एक बार फिर इस आंदोलन की आग उठ गयी है. बता दें कि इसी क्रम में सोमवार का दिन जाटों द्वारा दिल्ली के घेराव का दिन निश्चित किया गया था. जिसके बाद अब खबर आ रही है कि इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है.
मनोहर लाल खट्टर द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर दी गयी जानकारी :
- हरियाणा में इन दिनों जाट आंदोलन चल रहा है जिसके तहत जाट अपनी मांगे पूरी करने के प्रयास कर रहे हैं.
- आपको बता दें कि जाटों द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि उनकी मांगे पूरी की जा सके.
- जिसके लिए वे कभी काला दिवस मना रहे हैं तो कभी जाट बलिदान दिवस मना रहे हैं.
- जिसके बाद अब उन्होंने होली के बाद दिल्ली के घेराव की बात कही थी.
- इसके साथ ही सोमवार का दिन इस घेराव के लिए तय किया गया था.
- परंतु अब खबर आ रही है कि यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि यह जानकारी खुद सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा दी गयी है.
- यही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि यह आंदोलन नेशनल कमीशन के चुनाव के बाद किया जाएगा.
- इसके साथ ही जाट नेता यशपाल मालिक द्वारा सरकार को आश्वासन दिया गया कि सोमवार के दिन जाट दिल्ली कूंच नहीं करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें