हरियाणा में आरक्षण की मांग को लेकर आग एक बार फिर भड़क उठी है. जिसके बाद अब जाट 29 जनवरी से जाटों का आंदोलन एक बार फिर से शुरू कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने राज्य में 7000 होमगार्ड तैनाती किये हैं. इसके अलावा केंद्र से अर्धसैन्य बलों की 55 कंपनियों की मांग भी की है.
पहले आंदोलन में गयी थी 30 लोगों की जान :
- हरियाणा में जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने के मामले में आग एक बार फिर भड़क उठी है.
- जिसके चलते अब जाट 29 जनवरी से हरियाणा में आंदोलन करने की तैयारियाँ कर रहे हैं.
- ऐसे में हरियाणा सरकार द्वारा इसे काबू करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
- आपको बता दें कि पहले हुए इसी प्रकार के आंदोलन में 30 लोगों की मौत हो गई थी,
- यही नहीं इस आंदोलन के दौरान संपत्ति को भारी नुकसान हुआ था.
- बता दें कि जाट समुदाय के संगठनों ने मनोहर लाल खट्टर सरकार पर आरोप लगाया है.
- जिसके तहत कहा है कि सरकार ने आरक्षण का वादा करके भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया है.
- जिसके तहत वे एक बार फिर इस आंदोलन का आगाज़ करने जा रहे हैं.
- आपको बता दें कि उन्होंने राज्य में 19 जिलों में फिर से विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है.
- इन 19 जिलों में रोहतक, सोनीपत, भिवानी, कुरूक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पानीपत, हिसार, जींद, कैथल एवं फतेहाबाद शामिल हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें