गत 29 जनवरी से हरियाणा में एक बार फिरा जाट आंदोलन की आग भड़क उठी है. जिसके बाद अपनी मांगे पूरी कराने के लिए जाटों द्वारा लगातार कई कदम उठाये जा रहे हैं. बता दें कि जाट समुदाय द्वारा बीते समय में यह निर्णय लिया गया था कि होली के त्योहार के बाद वे असहयोग आंदोलन करेंगे. अपनी मांगे मनवाने के लिए वे अब दिल्ली समेत पूरे एनसीआर की तरफ रुख करने वाले हैं. जिसके बाद अब दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन द्वारा रविवार शाम से मेट्रो सेवाओं को रद्द करने के आदेश दिए गए हैं.
20 मार्च को जाट समुदाय करेगा दिल्ली की तरफ रुख :
- हरियाणा के जाट समुदाय द्वारा एक बार फिर जाट आंदोलन की आग भड़का दी गयी है.
- जिसके तहत गत 29 जनवरी से एक बार फिर इस आंदोलन को शुरू कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि जाटों द्वारा बीते समय में जाट बलिदान दिवस व काला दिवस जैसे दिन मनाये गए हैं.
- यही नहीं उन्होंने अब अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की तरफ रुख करने का निर्णय लिया है.
- जिसके बाद दिल्ली पुलिस व DMRC द्वारा सेवाएं ठप्प रखने की बात कही है.
- आपको बता दें कि जाट समुदाय 20 मार्च को अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली में आंदोलन करने वाला है.
- जिसे देखते हुए किसी अप्रिय घटना को घटित ना होने देने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
जाने कौन से स्टेशन रहेंगे प्रभावित :
- आपको बता दें कि दिल्ली सटे पूरे एनसीआर के कई मेट्रो स्टेशन इससे प्रभावित रहेंगे.
- जिसमे लाइन-2 यानी गुरु द्रोणाचार्य से हुड्डा सिटी सेंटर इसमें शामिलो होंगे.
- यही नहीं इसमें लाइन-3 यानी कौशाम्बी से वैशाली व लाइन-4 यानी नॉएडा सेक्टर 15 से नॉएडा सिटी सेंटर शामिल हैं.
- इसके अलावा लाइन-6 यानी सराय से एस्कॉर्ट मुजेसर भी इस बंद से प्रभावित रहेगी.
- आपको बता दें कि इन निर्देशों के अनुसार रविवार रात्री 11:30 बजे से यह आदेश लागू हो जाएगा.
- साथ ही अगले DMRC के अगले आदेश तक यह लागू रहेगा.
- इसके साथ ही अन्य मेट्रो स्टेशनों पर रात्री आठ बजे से जनता का आना बंद करा दिया जाएगा.
- इनमे मुख्य मेट्रो स्टेशन जैसे राजीव चौक, पटेल चौक, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, मंडी हाउस, जनपथ,
- इसके साथ ही बाराखम्बा रोड, आरके आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्किट व शिवाजी स्टेडियम शामिल हैं.