बजट सत्र के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी की नेता और राज्यसभा सांसद जया बच्चन बेहद आक्रामक तेवर में नजर आई। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और इस दिशा में सरकार से ठोस कदम उठाने की अपील की।
संसद में जया ने उठाया महिला सुरक्षा का मुद्दा-
- सपा नेता जया बच्चन ने सदन में महिला सुरक्षा का मुद्दा को गंभीरता से उठाया।
- उन्होंने कहा कि सरकार गायों पर ध्यान दे रही है लेकिन महिला सुरक्षा को लेकर कोई बात नहीं कर रही है।
- सदन में जया बच्चन ने कहा, ‘सरकार को महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।’
- आगेे उन्होंने कहा कि बीजपी गाय को बचाने के लिए कदम उठा रही है लेकिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों की संख्या कम नहीं हो रही है।
- इस मुद्दा को उठाते हुए सांसद जया बच्चन भावुक भी हुई।
- इसके साथ ही इस मुद्दे को लेकर सदन के कई सदस्यों ने मेज थपथपाकर समर्थन भी किया।
- बता दें कि सपा की सांसद जया बच्चन अपनी बेबार राय रखने के लिए जानी जाती है।
- इसके अलावा बजट सत्र के आखिरी दिन राज्यसभा में ममता बनर्जी की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा.
यह भी पढ़ें: BJP युवा मोर्चा नेता ने की ममता बनर्जी पर ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’!
यह भी पढ़ें: विजय माल्या को जाना पड़ सकता है जेल, गैरजमानती वारंट हुआ जारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें