तमिलनाडू में हुए विधानसभा चुनावो में जीत हासिल करने वाली एआईएडीएमके की जयललिता ने छठी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। यहां करूणानिधि की डीएमके को बड़ी ताकत माना जा रहा था लेकिन अम्मा ने सत्ता विरोधी रूझानों के बावजूद दोबारा जीत हासिल करने में सफलता पाई है। जयललिता ने यहां जीत हासिल कर तमिलनाडु के 27 साल पुराने राजनितिक इतिहास को बदल दिया। वे लगातार दूसरी बार राज्य की मुख्यमंत्री बनने में सफल रहीं।
-
अन्नाद्रमुक विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद पार्टी मुखिया जयललिता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।
-
जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन मद्रास यूनिवर्सिटी के सेंटिनरी ऑडिटोरियम में किया गया।
-
राज्यपाल के सुरैया ने दिलाई अम्मा को मुख्यमंत्री पद की शपथ।
-
जयललिता के साथ 29 अन्य मंत्रियों ने भी अपने पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।
-
तमिलनाडू की मुख्यमंत्री जयललिता ने गृह, अखिल भारतीय सेवाएं और जन एवं सार्वजनिक प्रशासन विभाग अपने पास रखें हैं।
-
वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता पत्रीरसेल्वम के पास वित्त, कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग की जिम्मेदारी होगी।
-
इससे पहले 19 मई को आये चुनाव नतीजों में जयललिता के नेतृत्व वाली अन्नाद्रमुक को 133 सीटों पर सफलता हासिल हुई थी।
-
1984 के बाद यह पहला मौका है जब प्रदेश की जनता ने लगातार दूसरी बाद किसी पार्टी को मौका दिया हो।
देखियेः पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों का सटीक रिजल्ट।
सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी जयललिता और ममता बनर्जी की जीत की गूंज, नारी शक्ति को सलाम!
कांग्रेस ने तमिलनाडु में जारी किया घोषणा पत्र, जल्लिकट्टू पर रोक लगाने का वादा !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें