तमिलनाडु की सीएम जयललिता की हालात और नाजुक होती जा रही है। फिलहाल वह चेन्नई के अपोलो अस्पताल के सीसीयू में भर्ती है। यहां उन्हें रविवार को दिल का दौरा पड़ने के बाद भर्ती कराया गया था। उनके दिल के ठीक से काम न करने की वज़ह से उन्हें ECMO व अन्य लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
पनीरसेल्वम को अपोलो बुलाया गया:
- जानकारी के अनुसार उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तमिलनाडु के नये सीएम के रूप में सहमति के लिए पनीरसेल्वम को अपोलो बुलाया गया है।
- पनीरसेल्वम फिलहाल सीएम जयललिता की गैरमौजूदगी में कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे है।
- वह अभी जयललिता के सभी विभागों की कमान भी संभाल रहे है।
- एआईएडीएमके के सभी विधायकों को ओ पनीरसेल्वम के पक्ष में हल्फनामें पर हस्ताक्षर करने के लिए एक-एक कर पहुंचने के लिए कहा गया है।
और पढ़ें: जयललिता को 74 दिन में दूसरा ‘हार्ट अटैक’, चेन्नई में तनाव की स्थिति!
अपोलो पर सुरक्षा बढ़ाई जा रही:
- जानकारी के अनुसार डीजीपी को वेल्लोर, कांचीपुरम, तिरूवल्लूर जिलों से पुलिस फोर्स चेन्नई भेजने के निर्देश दिए गए है।
- सभी पुलिस अधिकारियों को फौरन अपोलो हॉस्पिटल पहुंचने का आदेश किया गया है।
- फिलहाल अपोलो के सामने सीएम जयललिता के प्रशंसकों की भीड़ बढ़ती जा रही है।