तमिलनाडु की राजनीति में जयललिता का नाम बहुत अदब के साथ लिया जाता है. जयललिता 5 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में चुनी गईं. फिल्मों से राजनीति का रुख करने वाली जयललिता को जनता से बेहद लगाव था. जनता भी जयललिता को बहुत आदर और सम्मान देती थी. यही कारण है कि उनके समर्थक प्यार से उन्हें ‘अम्मा’ कहा करते थे.
‘अम्मा कैंटीन’ से शुरू हुई जनता के दिलों में जगह बनाने की शुरुआत:
- जयललिता ने अपने 5 कार्यकाल के दौरान कई काम किये.
- जनता की जरूरतों को देखते हुए उन्होंने अपनी योजनाओं में जनता की छोटी-छोटी समस्याओं को ध्यान में रखा.
- इसी क्रम में उन्होंने अम्मा कैंटीन की शुरुआत उन्होंने की.
- इस कैंटीन में कम दाम में अच्छा भोजन उपलब्ध कराया जाता है.
- अम्मा अब एक ब्रांड बन गया.
- अम्मा सीमेंट, अम्मा फार्मेसी और अम्मा सब्जी की दुकान इसी क्रम में चलता गया.
- इन सभी जगहों पर कम दाम में चीजें उपलब्ध कराई जाती हैं.
- अम्मा के जादू का तमिलनाडु में ऐसा असर था कि 2014 के लोकसभा चुनावों में भी अम्मा के खाते में 39 में से 37 सीटें आयीं.
- उस वक्त पुरे देश में मोदी लहर चल रही थी और बीजेपी ने ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया था.