तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ‘अम्मा ‘ के निधन की घोषणा अपोलो हॉस्पिटल में रात 11:30 बजे कर दी गई। बता दें कि पिछले 75 दिनों से अम्मा कि तबीयत ख़राब थी चल रही थी ।इस समाचार के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। अम्मा के पार्थिव शरीर को राजाजी हॉल में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। अपनी चहेती ‘अम्मा ‘ के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी तादाद में लोग उमड़ पड़ी हैं। इस दौरान बेकाबू भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी।
देश भर से राजनेता अम्मा को श्रद्धांजलि देने चेन्नई पहुँच रहे हैं
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए आज चेन्नई पहुंचेंगे।
- इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा अम्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
- आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी आज चेन्नई जाएंगे।
- पहले से चेन्नई में उपस्थित केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू भी आज अम्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई पहुँच कर दी जयललिता को श्रद्धांजलि ।
- श्रद्धांजलि देते समय पीएम हुए भावुक ।
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी अम्मा को श्रद्धांजलि देने चेन्नई रवाना होंगे।
- बता दें कि राष्ट्रपति पहले ही चेन्नई के लिए निकले थे लेकिन विमान में तकनिकी खराबी आने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा था ।
ये भी पढ़ें :अम्मा को श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी हुए भावुक ।