जयललिता के निधन के बाद तमिलनाडु की सियासत में अब बड़ा बदलाव आने कि सम्भावना है। गौरतलब है कि जयललिता के निधन के दो घंटे के अन्दर ही पनीरसेल्वम को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी गई। कई लोग पार्टी और सरकार चलाने की पनीरसेल्वम की क्षमताओं पर सवाल खड़े कर रहे हैं। हालांकि जयललिता की क्षमता और उनके कद पर सवाल खड़े करने से सभी दल बच रहे हैं लेकिन पार्टी के भविष्य पर लोग अपनी अपनी राय भी दे रहे हैं ।
शशिकला के दखल की वजह से एआईएडीएमके टूटेगी: सुब्रमण्यम स्वामी
- तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे.जयललिता के निधन को अभी एक दिन ही गुज़रा है कि उनकी पार्टी के टूटने की बात कही जाने लगी है।
- बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने AIADMK के टूटने की तरफ इशारा किया है।
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पन्नीरसेल्वम और शशिकला के टकराव की वजा से एआईएडीएमके के पतन होगा।
- स्वामी ने ये भी कहा कि शशिकला के दखल की वजह से पार्टी टूटेगी।
- उन्होंने ने कहा कि अगर शशिकला जो कहती हैं वो पन्नीरसेल्वम ने नहीं किया तो बेशक पार्टी टूट जाएगी।
- स्वामी ने ये भी कहा कि पन्नीरसेल्वम उनका कहना नहीं मानेंगे।
- सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पन्नीरसेल्वम ने कभी शासन करने के मन से कुर्सी नहीं संभाली।
- पन्नीरसेल्वम ने हमेशा जयललिता के नुमाइंदे तौर पर शासन का काम देखते रहे।
- स्वामी ने कहा कि अब शशिकला भी सत्ता पाने की कोशिश करेंगी, ऐसी हालत में टकराव बढ़ेगा।
ये भी पढ़ें :बीजेपी का आतंकियों के साथ डायरेक्ट चैनल- केजरीवाल