देश को अगला राष्ट्रपति देने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 17 जुलाई कि तिथि तय की गयी है. जिसके बाद बीते दिनों NDA द्वारा अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया गया है. बता दें कि रामनाथ कोविंद NDA की ओर से इस पद के उम्मीदवार हैं जिसके बाद बिहार की जनता दल यूनाइटेड द्वारा उन्हें समर्थन दे दिया गया है.
विपक्ष को दिया करारा जवाब :
- प्रणब मुखर्जी का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल अब पूरा हो चुका है.
- जिसके तहत अब चुनाव आयोग ने 17 जुलाई की तिथि को मतदान होना तय किया है.
- जिसके बाद इस दौरान दोनों ही पार्टियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं.
- साथ ही पूरी कोशिश में हैं कि उनके उम्मीदवार को बिना किसी अवरोध के राष्ट्रपति बना दिया जाए.
- ऐसे में बीजेपी द्वारा बीते दिनों एक संसदीय बैठक की गयी थी.
- इस बैठक में पार्टी के सभी वरिष्ठ मंत्रियों की सहमति के बाद एक नाम चुना गया.
- जिसके बाद ऐलान किया गया है कि रामनाथ कोविंद NDA की ओर से उम्मीदवार होंगे.
- इस ऐलान के बाद कई पार्टियों द्वारा रामनाथ कोविंद का समर्थन किया गया है.
- तो वहीँ बहुत सी पार्टियां अभी इस नाम पर सोच-विचार कर रही हैं.
- जिसके बाद अब विपक्ष को करार जवाब देते हुए बिहार की गठबंधन की सरकार ने अपना समर्थन दे दिया है.
- जिसके बाद विपक्ष को जेडीयू के इस समर्थन से करार झटका लगा है.
- आपको बता दें कि इस पद के लिए आगामी 17 जुलाई को चुनाव होने तय हुए हैं.
- जिसके बाद अब यह देखना है कि कांग्रेस अपने उम्मीदवार का नाम घोषित करती है या नहीं.
- या फिर कांग्रेस द्वारा भी रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया जाता है.
- यदि ऐसा किया जाता है तो देश में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
- साथ ही रामनाथ कोविंद सीधे तौर पर राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ले लेंगे.
यह भी पढ़ें : योग राजनितिक और धार्मिक नहीं अंतर्राष्ट्रीय कला बन चुका है-नायडू