देश में जल्द ही राष्ट्रपति चुनाव होना तय हो गया है, जिसके बाद सभी राजनैतिक दल अपना-अपना समर्थन सम्बंधित पार्टियों को दे रहे हैं. ऐसे में बिहार की गठबंधन सरकार द्वारा NDA के उम्मीदवार को समर्थन दिया गया है. जिसे आजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने गलत माना है.
दोबारा विचार करने की दी सलाह :
- राष्ट्रपति चुनावों के लिए दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं.
- जिसके तहत सभी राजनैतिक दल अपनी सम्बंधित पार्टी को अपना समर्थन दे रहे हैं.
- इसी क्रम में बिहार की जनता दल यूनाइटेड द्वारा NDA के उम्मीदवार को समर्थन दिया गया है.
- बता दें कि उनके इस समर्थन के साथ ही उनपर अओप लगने शुरू हो गए हैं.
- पार्टी पर आरोप लगाने वाले सबसे पहले आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद हैं.
- बता दें कि लालू चाहते हैं कि गठबंधन की सरकार UPA के उम्मीदवार का समर्थन करे.
- जिसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर नितीश कुमार को दोबारा विचार करने की सलाह भी दी है.
- परंतु उनकी मंशा साफ़ नज़र आ रही है जिसके तहत वे अपना समर्थन वापस नहीं लेना चाहते हैं.
- बता दें कि अब लालू द्वारा नितीश के इस निर्णय को गलत करार कर दिया गया है.
- जिसके बाद वे पूरी कोशिश में हैं कि नितीश अपने इस निर्णय पर विचार करें.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा है कि मीरा कुमार बिहार की बेटी हैं.
- जिसके चलते उन्हें उनका समर्थन करना चाहिए ना कि रामनाथ कोविंद का.
- परंतु इस दौरान जनता दल ने भी अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है.
- साथ ही कहा है कि पार्टी के सभी छोटे से बड़े नेताओं और मंत्रियों ने रामनाथ को समर्थन दिया है.
- जिसके बाद वे अपने समर्थन पर अडिग हैं और आने वाले समय में भी वे इसे नहीं बदलेंगे.
- बता दें कि आगामी 17 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : अंग्रेजी में ही नहीं अब हिंदी में भी जारी होगा पासपोर्ट!