जेडीयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव के पार्टी चिन्ह पर किये दावे को चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया। इसके बाद शरद यादव ने कहा कि यह एक संघर्ष और है जिसे मैं जीतूँगा।

चुनाव आयोग ने ख़ारिज किया शरद यादव का दावा-

  • दरअसल चुनाव आयोग शरद यादव की असली जनता दल पार्टी का दावा करने वाली याचिका को ख़ारिज कर दिया।
  • शरद यादव ने दावा किया था कि उनकी पार्टी जनता दल (यू) है।
  • लेकिन शरद यादव के दावे को चुनाव आयोग ने अमान्य करार दिया।
  • अब राज्यसभा सचिवालय द्वारा राज्यसभा की सदस्यता के संबंध में भी नोटिस जारी किया गया है।
  • जिससे अब तो उनकी सदस्यता भी खारिज होने का खतरा है।

यह भी पढ़ें: अब राष्ट्रीय स्तर पर बनेगा महागठबंधन : शरद यादव

शरद यादव को लगा झटका-

  • इसे शरद यादव, और उनके सहयोगी सांसद अली अनवर के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
  • जेडीयू के बागी नेता शरद यादव ने कहा कि यह एक तरह का संघर्ष और लड़ाई है।

यह भी पढ़ें: शरद यादव ने कहा, मुझे बेघर करने की हो रही कोशिश

जदयू में शामिल हो जायें शरद-

  • बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल जेडीयू ने अपनी ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को जल्द से जल्द राजद में शामिल होने की नसीहत दी है।
  • जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पटना में कहा, चुनाव आयोग ने आपको जेडीयू मानने के दावे को अमान्य कर दिया और अब राज्यसभा सदस्यता खारिज होने का खतरा है।
  • जदयू प्रवक्ता ने सलाह देते हुए कहा कि अब शरद यादव जल्द से जल्द ‘लालटेन’ पकड़ लें।
  • उन्होंने कहा, ‘अगर अलग राजनीतिक दल बनाना है तो ‘वेपर लाइट’ पकड़ कर घूमिए, जनता की अदालत में अब आपकी जगह नहीं है।’

यह भी पढ़ें: जदयू की बड़ी कार्रवाई, राज्यसभा पद से हटाए गए शरद यादव

यह भी पढ़ें: शरद यादव के नेतृत्व वाली JDU ही असली पार्टी- कांग्रेस

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें