कहते हैं कि यदि किसी के पास प्रतिभा है तो वह किसी भी स्थिति में रौशन ज़रूर होता है. ऐसी ही एक खबर हैदराबाद से हैं जहाँ एक समोसा बेचने वाले के बेटे ने JEE-एडवांस परीक्षा में 64वीं रैंक हांसिल कर अपने परिवार का नाम रु शान कर दिया है.
मोहन बनना चाहता है वैज्ञानिक :
- हैदराबाद में रहने वाले मोहन के पिता सुब्बा राव समोसे बेच कर अपनी रोज़ी-रोटी चलते हैं.
- जिसके तहत वे एक निम्न माध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुख रखते हैं.
- इसके बावजूद भी वे अपने बेटे बेटा मोहन अभ्यास के लिए वही सपने देखते हैं,
- जो एक उच्च वर्ग के पिता अपने बच्चों के लिए देखा करते हैं.
- ब्वता दें कि मोहन भी अपने माता-पिता के इस सपने को बखूबी समझते हैं,
- तभी तो वे JEE-एडवांस की परीक्षा में पूरे देश भर में 64वीं रैंक लेकर आये हैं.
- बता दें कि मोहन एक वैज्ञानिक बनने का सपना देखते हैं साथ ही वे IIT मद्रास में पढ़ना चाहते हैं.
- जिसके लिए उन्होंने इस परीक्षा को इतनी अच्छी रैंक के साथ पास किया है.
- यही नहीं उनका सपना केवल IIT मद्रास में पढ़ना ही नहीं है बल्कि वे अपने माता-पिता के इस जीवन को बदलना चाहते हैं.
- जिसके लिए मोहन दिन रात मेहनत करने अपनी पढाई को पूरा करना चाहते हैं.
- बता दें कि इससे पहले मोहन ने JEE-प्रीलिम्स में 6वी,
- साथ ही तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में 5वीं रैंक हांसिल की थी.
- इतना ही नहीं EAMCET में आंध्र प्रदेश में उन्होंने पूरे राज्य में प्रथम साथ पाया है.
- बता दें कि मोहन ने एक कथन को सत्य कर दिखाया है कि यदि आप मेहनत करते हैं तो आपको आगते बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता.
- बता दें की बीते दिन JEE-एडवांस के नतीजे घोषित हुए हैं जिसमे बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें : धीरे-धीरे बढ़ रहा मानसून, अगले हफ्ते बेहतर बारिश की संभावना!