ग्रेटर नोएडा के जेवर में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ हो गया है। जेवर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए 3 हज़ार हेक्टेयर जमीन की पहचान की गई है।
1000 हेक्टेयर जमीन को किया जाएगा विकसित-
- नगरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू ने बताया कि पहले चरण में 1000 हेक्टेयर ज़मीन को विकसित किया जायेगा।
- क्ेंद्रीय मंत्री जयंत सिंहा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट से आने वाले सालों में नोएडा एयरपोर्ट में यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जाएगा।
- एयरपोर्ट पर करीब 15 से 20 हज़ार करोड़ का निवेश किया जायेगा।
- इस निवेश से आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
केंद्र ने दी हरी झंडी-
- केंद्र सरकार ने जेवर एयरपोर्ट को षुक्रवार शाम को हरी झंडी दी।
- रक्षा मंत्रालय के मुताबिक उन्हें कोर्ठ आपत्ति नहीं है।
- मालूम हो कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस एयरपोर्ट को हरी झंडी दी।
- लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक एयरपोर्ट की मांग रही है।
- मायावती सरकार ने भी जेवर में एयरपोर्ट को मंजूरी दी थी।
- लेकिन अखिलेश यादव की सरकार आगरा में एयरपोर्ट बनाना चाहती थी।
- अब योगी सरकार ने जेवर में एयरपोर्ट बनाने पर दोबारा विचार किया।
यह भी पढ़ें: जेवर एयरपोर्ट के प्रति पिछली सरकार थी उदासीन- सिंह!
यह भी पढ़ें: चीन ने भारत के तीर्थयात्रियों को आगे बढ़ने से रोका!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें