राजस्थान के बीजेपी विधायक आरसी सुनारीवाल को आज अपनी विकास गौरव यात्रा के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने विधायक को काले झंडे दिखाये. क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को काफी खरी खोटी भी सुनाई.
विकास गौरव यात्रा के दौरान दिखाए गये काले झण्डे:
राजस्थान के झालावाड जिले के डग विधायक आरसी सुनारीवाल ने आज विकास गौरव यात्रा निकाली. डग विधायक गौरव यात्रा के दौरान नारायणखेड़ा गांव पहुंचे. जहाँ उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने यात्रा लेकर गांव पहुंचे विधायक रामचंद्र सुनारीवाल को न केवल काले झंडे दिखाए बल्कि पेयजल, नरेगा मजदूरी भुगतान समेत इलाके की विभिन्न समस्याओं को लेकर खरी खोटी भी सुनाई. ग्रामीण महिलाओं ने विधायक सुनारीवाल पर आरोप लगाया कि चार साल तक तो विधायक ने उनकी सुध नहीं ली और अब चुनाव सामने आते देख विकास गौरव यात्रा निकाल रहे हैं.
मजेदार बात ये है कि विकास गौरव यात्रा के दौरान भवानीमंडी के नारायणखेड़ा में विधायक आरसी सुनारीवाल को काले झंडे दिखाने व ग्रामीणों के विरोध पर विधायक सुनारीवाल ने हास्यास्पद बयान देते हुए कहा कि ग्रामीण शनिदेव के दर्शन के लिए जा रहे थे इसलिए उनके पास काले झंडे थे, जबकि फुटेज मे स्पष्ट तौर पर ग्रामीण विधायक को काले झंडे दिखाते हुए विरोध करते नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि झालावाड़ जिले की डग विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरसी सुनारीवाल ने हनुमान जयंती से इलाके मे विकास गौरव यात्रा की शुरूआत की थी. जिसके अन्तर्गत आज वह अपने काफिले के साथ जैसे ही जनसंम्पर्क करने भवानीमंडी के नायायणखेडा पंचायत में पहुंचे तो वहां मौजूद ग्रामीणों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए काले झंडे दिखाए.