झारखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जो कि अब लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गयी है। पांच दिनों से लगातार बारिश होने के कारण सभी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। यहाँ बारिश का कहर इस कदर जारी है कि इससे अब तक नौ लोगों की मौत भी हो चुकी है। बारिश की वजह से इलाके में पेड़ गिरने, गाड़ियों के आपस में टकराने की लगातार घटनाऐं हो रही हैं। जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें :यहाँ होता है लड़की बेचने का धंधा!
परिजनों को दिया गया मुआवजा
- झारखंड में पिछले पांच दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से अब तक नौ लोगों की मौत हुई है।
- अधिकारियों ने बताया कि रांची में मंगलवार को एक ऑटो-रिक्शा पर पेड़ गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई।
- बारिश से संबंधित हादसों में धनबाद और हजारीबाग जिलों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
- जबकि गिरिडीह में एक और बोकारो जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
- झारखंड सरकार ने बारिश से मरने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
- रांची, रामगढ़, धनबाद, हजारीबाग और कई अन्य जिलों के निचले इलाकों के घरों में पानी घुस आया है।
ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर में पथराव की घटनाओं में आई कमी
- कुछ घरों में 2 फीट तक पानी भर गया है।
- केवल रांची में ही शनिवार से 190 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
- बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहे।
- मौसम विभाग ने राज्य में बुधवार और गुरुवार को तेज बारिश (7-20 सेंटीमीटर) की चेतावनी जारी की है।
- रांची में सड़कों पर पानी भरा है, जिससे यातायात बाधित है।
- भारी बारिश के कारण, कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है।
ये भी पढ़ें :कारगिल युद्धवीरों को ‘पुष्पचक्र’ अर्पित कर दी श्रद्धांजलि!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें