केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त तापस कुमार दत्ता को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई के प्रवक्ता आर.के.गौड़ ने बताया कि 12 जुलाई को दिनभर की पूछताछ के बाद देर रात दत्ता को रांची से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें… सीबीआई ने की एलडीए वीसी से लंबी पूछताछ!
पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की छापेमारी :
- CBI ने इस मामले में पश्चिम बंगाल और झारखंड के 23 स्थानों पर की गई छापेमारी के बाद दत्ता को गिरफ्तार किया है।
- सीबीआई ने बुधवार को रांची के आईटी कार्यालय में दत्ता से पूछताछ की थी।
- CBI ने 12 जुलाई को सुबह कोलकाता में दत्ता और अन्य आरोपियों के 19 आवासों और कार्यालयों में छापेमारी की।
- साथ ही रांची में पांच स्थानों पर छापेमारी की थी।
- छापेमारी में दत्ता के ठिकानों से 3.5 करोड़ रुपये नकद और पांच किलोग्राम सोना बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें… सचल पालना गृह घोटाले में सीबीआई जाँच शुरू!
चार अधिकारियों के खिलाफ दर्ज हुआ मामला :
- आयकर विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
- झारखंड के आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त तापस कुमार दत्ता
- आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविंद कुमार
- साथ ही आयकर अधिकारी रंजीत कुमार लाल
- और आयकर अधिकारी (टेक) गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की।
- साथ ही पांच कारोबारियों और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट पर आपराधिक षड्यंत्र और आपराधिक आचरण के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- दत्ता और उसके सहयोगियों पर कोलकाता के पांच कारोबारियों तथा उनकी कंपनियों को गैरकानूनी रूप से लाभ पहुंचाने का आरोप है।
यह भी पढ़ें… वफ्फ़ बोर्डों के घोटालों की होगी सीबीआई जांच
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arrested
#Chief commissioner
#Corruption
#income tax commissioner corruption
#Income tax department
#income tax department corruption chief commissioner
#Jharkhand
#jharkhand income tax department corruption
#Tapas Kumar Dutta
#आयकर विभाग
#गिरफ्तार
#झारखंड
#तापस कुमार दत्ता
#भ्रष्टाचार
#भ्रष्टाचार का आरोप
#मुख्य आयुक्त