प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कल सूरत के मशहूर व्यापारी किशोरभाई भजियावाला को गिरफ्तार किया गया है.नोटबंदी के तहत अनाधिकृत पैसा रखने के आरोप में ये गिरफ्तारी की गयी है.
मनी लांड्रिग के केस में हुई गिरफ्तारी
- खबर है की नोटबंदी के दौरान इस व्यापारी ने भारी पैमाने में नोट बदले थे.
- सूरत के मशहूर व्यापारी किशोरभाई भजियावाला के घर से करोड़ों के नोट बरामद किये गए थे.
- इस मामले में कई बैंकर्मियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.
- आज किशोरभाई भजियावाला की पेशी कोर्ट में होगी.
- जहां पर उनकी रिमांड प्रवर्तन निदेशालय को सौपी जा सकती है.
- जिग्नेश के नामपर कई लॉकर भी पाए गए हैं जो बेनामी हैं.
- आगे की जांच में बहुत अहम तथ्य सामने आ साकते हैं
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें