[nextpage title=”Jio service” ]

रिलायंस टेलीकॉम की दुनिया में हमेशा से ही नयी क्रांति ले आने के लिए जाना जाता है, चाहे अनलिमिटेड वैलिडिटी हो, रिलायंस तो रिलायंस फ्री स्कीम हो या फिर जियो सेवा से फ्री नेट व कालिंग, रिलायंस हमेशा से ही कुछ नया करने के लिए जाना जाता है. ऐसे में जियो ग्राहकों के लिए कुछ ऐसी खबरें आ रही हैं जो आपको मालूम होना चाहिए.

जानिये क्या हैं वो नयी सुविधायें: 

[/nextpage]

[nextpage title=”Jio service2″ ]

31 दिसम्बर 2017 तक फ्री की जा सकती है सेवा 

  • सूत्रों की मानें तो रिलायंस अपनी फ्री जियो सेवा को 2017 के अंतिम माह तक जारी रख सकता है
  • ऐसा करने का सिर्फ एक उद्देश्य है, अपना मार्केट और बड़ा बनाना
  • गौरतलब है कि 3G डाटा के लिए अन्य नेटवर्क में चुकानी पड़ती है भारी कीमत
  • ऐसे में जियो सेवा आते ही खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस सुविधा को लेकर काफी उत्साह है

फ़िलहाल 31 मार्च तक फ्री रहेगा जियो

  • कई निजी कंपनियों ने ट्राई से शिकायत की थी कि जियो की मुफ्त सेवा पर पुनर्विचार किया जाए
  • गौरतलब है कि पहले यह सेवा 31 दिसम्बर के बाद समाप्त होनी थी
  • नए नियमों के मुताबिक़ अब अनलिमिटेड नेट की जगह आप दिन में सिर्फ 1 GB तक इस्तमाल कर सकेंगे
  • ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस सेवा को इसी रूप में आगे बढ़ाया जा सकेगा

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें