पंजाब राजनीति में आगामी चुनावों से पहले जारी उठा पठक साफ़ सुनाई दे रही है.कैप्टेन अमरिंदर सिंह और जे जे सिंह ने पटियाला से नामांकन दाखिल कर जंग का एलान किया. सुबह कांग्रेसी नेता अमरिंदर सिंह ने अकाली दल के नेता जेजे सिंह पर टिप्पणी दी थी.उस टिप्पणी पर जेजे सिंह ने जवाब भी दिया है.
कैप्टेन अमरिंदर सिंह गुमशुदा लीडर हैं
- जेजे सिंह ने बोला अमरिंदर सिंह का राजनेता के तौर पर कार्यकाल जल्द खत्म हो जायेगा.
- आगामी चुनावों में अमरिंदर सिंह बुरी तरह से हार का सामना करेंगें.
- पटियाला और लम्बी से निश्चित तौर पर अमरिंदर सिंह हारेंगें.
- अमरिंदर सिंह को मेरे पद और सम्मान को ठेस पहुंचाई हैं.
- मेरा और उनका कोई मुकाबला नहीं है.
- मैंने अपने जीवन में हर रैंक पाकर उपलब्धि हासिल की है.
- अमरिंदर सिंह कैप्टेन थे और मैं जनरल.वो अपनी तुलना एक जनरल से कैसे कर सकते हैं.
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए अमरिंदर सिंह ने की थी टिपण्णी.
- पूर्व आर्मी चीफ और वर्तमान अकाली दल नेता जेजे सिंह पर भी बयान दिया.
- उन्होंने बोला जे जे सिंह मुझसे एक साल जूनियर था. वो एक मंद बुद्धि और एक औसतन जनरल था.
- नवजोत सिंह सिद्धू के कांग्रेस में शामिल होने पर भी दिया था बयान.
- अमरिंदर सिंह बोले सिद्धू के कांग्रेस में आने पर कोई डील नहीं हुई.
- उनकी खुद की सोच थी कि उनके पिता भी कांग्रेसी थे.इसलिए उन्होंने इसे घर वापसी बोला.