जम्मू-कश्मीर की आम जनता के लिए यहाँ के प्रशासन द्वारा आदेश जारी किये गए हैं. जिसके तहत यहाँ कि आम जनता को सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़ की जगहों से दूर रहने के आदेश दिए गए हैं. बता दें कि यह आदेश सेना प्रमुख बिपिन रावत के एक बयान के तहत दिए गए हैं. बता दें कि बीते दिनों सेना के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद आर्मी प्रमुख ने कहा था कि आतंक रोधी अभियानों में रुकावट डालने वाली जनता पर भी सख्त कार्यवाही की जायेगी.
मुठभेड़ की जगहों पर ना जाये आम जनता :
- बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है.
- जिसमे सेना ने अपने कई जवानों को खो दिया है,
- यही नहीं सेना द्वारा कई आतंकी मार भी गिराए गए हैं.
- परंतु इसी बीच आर्मी प्रमुख बिपिन रावत शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए थे.
- जिसके तहत उन्होंने एक बयान दिया था जिक्से तहत आतंक रोधी अभियान में रुकावट करने वाले लोगों को भी बख्शा नहीं जाएगा.
- जिसके बाद अब पूरी घाटी में प्रशासन द्वारा मुठभेड़ वाली जगहों से आम जनता को दूरी बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं.
- साथ ही अब से मुठभेड़ वाली जगह पर आम जनता का 3 किलोमीटर तक के दायरे में प्रवेश निषेध है.
- हालांकि इसमें साथ ही बताया गया है कि यह निषेधाज्ञा ऐम्बुलेंस, चिकित्सा कर्मियों और सरकारी कर्मचारियों पर लागू नहीं होगी.
- गौरतलब है कि सेना प्रमुख ने सेना पर पथराव करने वाले लोगों को देशद्रोही मानकर उनपर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें