जम्मू-कश्मीर में आये दिन घुसपैठ होना व आतंकियों द्वारा सेना पर हमला किया जाना आम सी बात हो गयी है. इस साल की शुरुआत से ही आतंकी हमलों का दौर सा चल पड़ा है. जिसमे देश ने ना जाने कितने बहादुर जवान खो दिए हैं. बता दें कि हाल ही में आतंकियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना पर हमला किया गया था, जिसमे सेना ने अपने तीन जवान खो दिए हैं. जिसके बाद अब सेना प्रमुख बिपिन रावत द्वारा इन सभी जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
आतंकवाद निरोधक मुख्यालय में करेंगे बैठक :
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बीते समय में हुए आतंकी हमला हुआ था.
- बता दें कि यह हमला आतंकियों द्वारा सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर किया गया था.
- जिसके बाद सेना व आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गयी थी.
- बता दें कि सेना ने इस मुठभेड़ में अपने तीन जवान खो थे.
- जिसके बाद आज सेना के प्रमुख बिपिन रावत व पूरी सेना द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी है.
- बता दें कि इसके बाद वे किलो बल व विक्टर बल के आतंकवाद निरोधक मुख्यालय में बैठक करेंगे,
- बता दें कि इस बैठक में सेना द्वारा रावत को घाटी में चल रहे अभियान की जानकारी दी जायेगी.
- यही नहीं सेना प्रमुख घाटी के आंतरिक क्षेत्रो व नियंत्रण रेखा की स्थिति का भी जायज़ा लेंगे.