भारत के केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर कश्मीर से प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
सीएम महबूबा मुफ़्ती ने भेजा था अलगाववादियों के नेताओं को न्योता:
- जम्मू-कश्मीर की पीडीपी सरकार की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने सभी हुर्रियत और अलगाववादियों के नेताओं को वार्ता का न्योता भेजा था।
- जिस पर अलगाववादी नेताओं ने कहा कि, 2010 में भी इस तरह की मीटिंग हो चुकी है।
- उस मीटिंग में कई वादे किये गए थे, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला, इसलिए बातचीत का कोई मतलब नहीं है।
- वहीँ घाटी के शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने मिनी सेकेट्रीयेट की बिल्डिंग को आग के हवाले कर दिया है।
- जिसके बाद सुरक्षा बलों की कार्रवाई में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल कर हो गए हैं।
- सीएम महबूबा मुफ़्ती ने मेनस्ट्रीम पार्टियों के नेताओं से भी बातचीत की थी।
आतंकी बुरहान के एनकाउंटर के बाद भड़की थी हिंसा:
- गौरतलब है कि, घाटी में करीब पिछले 2 महीने से कर्फ्यू लगा हुआ है।
- आतंकी बुरहान वानी के भारतीय सेना द्वारा एनकाउंटर में मार गिराए जाने के बाद घाटी में हिंसा भड़क गयी थी।
- जिस पर काबू पाने के लिए सुरक्षा बलों ने पैलेट गन का इस्तेमाल किया, जिसमें हजारों लोग घायल हो गए थे।
- साथ ही घाटी के अधिकतर जगहों में कर्फ्यू लगा दिया गया।
- वहीँ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों पर पथराव किया था, जिसमें सुरक्षा बलों के कई जवान घायल हो गए थे।
- आतंकी बुरहान वानी घाटी के यूथ में पोस्टर बॉय की छवि रखता था, यूथ में उसका प्रभाव बहुत ज्यादा था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें