जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से मंजूर किए सीएम विंटर ट्यूटोरियल प्रोग्राम के तहत बीते दिनों पूरे कश्मीर संभाग में सरकारी स्कूलों में विंटर ट्यूटोरियल सेंटर शुरू किये गए.

हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में स्थापित हुए सेंटर :

  • जम्मू कश्मीर में सीएम महबूबा मुफ़्ती की देखरेख में ट्यूटोरियल शुरू किये गए हैं.
  • इनकी तैयारी को लेकर बीते दिनों शिक्षा निदेशक कश्मीर ने सभी जिलों के सीईओ को निर्देश जारी किए हैं.
  • इसके लिए कश्मीर में सरकार ने 780 ट्यूटोरियल सेंटर स्थापित किए हैं.
  • शिक्षा निदेशक कश्मीर ने बताया कि ज्यादातर सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों में यह सेंटर स्थापित किए गए हैं.
  • इसमें आठवीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सर्दियों की छुट्टियों के दौरान शिक्षा दी जाएगी.
  • बताया जा इसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थी भी हिस्सा ले सकते हैं.
  • विद्यार्थी इन सेंटर में सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक ज्ञान हासिल करेंगे.
  • शिक्षा निदेशक ने सभी सीईओ निर्देश दिए हैं कि सेंटर में विद्यार्थियों की सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की जाए.
  • सेंटर में टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ मौजूद रहेगा.

यह भी पढ़ें : भारतीय रेलवे की अनोखी पहल, अब प्लेटफार्म पर गूंजेगी शहनाई!

यह भी पढ़ें : अलकायदा की कमान संभाल रहे हमजा बिन लादेन को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें