जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकियों द्वारा हमले किये जा रहे हैं जिसमे मुख्यत सेना को निशाना बनाया जा रहा है. इसी क्रम में बीते दिनों अनंतनाग के अचबल क्षेत्र में एक आतंकी हमला हुआ था. बता दें कि इस हमले में पुलिस को निशाना बनाया गया था जिसके बाद इस दौरान छह जवान शहीद हो गए थे जिसमे एक SHO भी थे. जिसके बाद अब घाटी के DGP वैद इन शहीद के घर पहुंचे हैं.
बच्चों को मुफ्त शिक्षा और एक बच्चे को नौकरी का वादा :
- घाटी में बीते दिनों आतंकियों द्वारा अनंतनाग में एक आतंकी हमला किया गया था.
- बता दें कि यह हमला यहाँ तैनात पुलिस बल पर किया गया था.
- जिसके बाद इस हमले में छह जवान शहीद हो गए थे और अन्य कई घायल भी थे.
- बता दें कि इस दौरान इन शहीदों में एक थाना इनचार्ज SHO फ़िरोज़ डार भी थे.
- उनके शहीद होने के बाद आज घाटी के DGP SP वैद उनके घर पहुंचे हैं.
- साथ ही इस दौरान उन्होने परिवार को हर संभव मदद करने का वादा किया है.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने इस परिवार के एक बच्चे को सरकारी नौकरी देने का वादा किया है.
- साथ ही इस परिवार के बच्चों को फुफ्त शिक्षा देने का वादा भी किया है.
- आपको बी ता दें कि अनंतनाग में बीते दिनों पुलिस के एक थाने पर आतंकियों द्वारा हमला किया गया था.
- जिसके बाद आज फिर इसी क्षेत्र में आतंकी हमला हुआ है जिसे सेंजा द्वारा विफल कर दिया गया है.
- आपको बता दें कि पाकिस्तान द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि सीमा रेखा का उल्लंघन कर घुसपैठ की जा सके.
- जिसके बाद आतंकी भी इसी क्रम में लगातार सेना को निशाना बना रहे हैं.
- घाटी की इस लड़ाई में किसी को कुछ हासिल नहीं हो रहा है.
- परंतु केवल शहीद होने वाले परिवारों को नुक्सान हो रहा है.
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ : पुलिस ने राजनंदगाँव में मारे गिराए तीन माओवादी!