Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

J&K: श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 1 जवान घायल

J&K encounter-between-terrorists-and-security-forces-at-chattabal

J&K encounter-between-terrorists-and-security-forces-at-chattabal

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। श्रीनगर के चट्टाबाल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है। 

श्रीनगर के चट्टाबाल में छिपे थे आतंकी:

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों की कड़ी कार्रवाई जारी है। शनिवार सुबह श्रीनगर के छत्ताबल में आतंकवादियों की ओर से की गई अचानक फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों ओर से भारी गोलीबारी के बीच यहां मुठभेड़ अब भी जारी है।

छत्ताबल इलाके में फायरिंग के बाद सुरक्षा बल फौरन सक्रिय हो गए। मौके पर पहुंची टुकड़ी ने मोर्चा संभाला और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ के एक जवान के जख्मी होने की बात सामने आई है।

करीब 5 बजे से हो रही गोलाबारी:

बता दें कि कुछ आतंकी चट्टाबाल इलाके में छिपे हुए थें। करीब सुबह 4 बजकर 25 मिनट पर जम्‍मू कश्‍मीर पुलिस और सीआरपीएफ श्रीनगर के करण नगर और छत्‍ताबल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। उसी दौरान आतंकियों की ओर से गोलीबारी हुई।

सीआरपीएफ के एक जवान इस गोलीबारी में घायल हुआ है। गोली उसकी दाहिने पैर में लगी. जवान की हालत स्‍थिर बताई जा रही है।

शुक्रवार को भी एलओसी पर पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के टंगधार तथा पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में गोले बरसाए थे। गोलाबारी में एक नाबालिग किशोर तथा एक महिला घायल हो गईं थी। भारतीय सेना ने भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलाबारी से इलाके में तनाव का माहौल है।

शुक्रवार को भी थी गोलाबारी: 

गौरतलब है कि इससे पहले पुंछ जिले के माल्ती सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे अचानक गोलाबारी शुरू कर दी थी। बघयालदारा गांव को निशाना बनाकर करीब आधे घंटे तक भारी गोलाबारी की। दो मोर्टार नजरदीन के घर पर गिरे। पहला गोला मकान की पहली मंजिल की छत पर गिरा और दूसरा गोला नीचे बनी रसोई पर गिरा। इस दौरान 13 साल का सगीर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पुंछ के राजा सुखदेव सिंह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

छत्तीसगढ़: CRPF के जवानों ने बीजापुर में बरामद किए दो प्रेशर बम

Related posts

उड़ीसा में ‘विकास पर्व’ पर बोले पीएम, “सरकार विकास की राह पर अग्रसर”!

Divyang Dixit
8 years ago

CBSE ने लांच की ऐप, छात्रों को अब नहीं होगी परिक्षा केंद्र ढूँढने में समस्या!

Vasundhra
8 years ago

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आईपीसी की समीक्षा करने के पक्ष में!

Org Desk
9 years ago
Exit mobile version