जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा लगातार किये जा रहे हमलों को देखते हुए अब केंद्र सरकार को लगातार घेरा जा रहा है. आपको बता दें कि विपक्ष लगातार सरकार से इस दिशा में उपाय सुझाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन करते हुए बीजेपी ने एक बयान दिया है.
अलगाववादियों के मंसूबे नहीं होने देंगे पूरे :
- घाटी में पाकिस्तान और आतंकियों के दो तरफ़ा वार से अब सेना का बाख पाना मुश्किल हो गया है.
- जिसके बाद सेना को इन दहशतगर्दों द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है.
- आपको बता दें कि ऐसा ही एक हमला अनंतनाग में भी हुआ है जहाँ घाटी की पुलिस तैनात थी.
- बता दें कि आतंकियों द्वारा इन पुलिसकर्मियों को अपना निशाना बनाया गया है.
- जिसके बाद इस दौरान छह पुलिस कर्मी शहीद हो गए हैं और कई अन्य घायल हैं.
- इस हमले के बाद केंद्र और कश्मीर की सरकार से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं.
- बता दें कि इस दौरान विपक्ष द्वारा घाटी की सरकार पर कई बड़े आरोप भी लगाये गए हैं.
- यही नहीं सीएम महबूबा मुफ़्ती के एक बयान पर उन्हें भी घेर लिया गया था.
- बता दें कि उन्होंने कहा था कि घाटी का मसला फ़ौज और बंदूक के बल पर तय नहीं होगा.
- साथ ही कहा था कि यह मामला केवल बातचीत से सुलझाया जा सकता है.
- जिसके बाद अब उनके इस बयान के बाद उन्हें आलोचनाओं ने घेर लिया,
- साथ ही इस दौरान उनपर कई बड़े आरोप भी लगाये गए हैं.
- आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल द्वारा उन्हें आतंकवादियों के मिला हुआ बताया गया.
- जिसके बाद अब बीजेपी सरकार द्वारा अपना पक्ष रखा गया है.
- साथ ही कहा गया है कि आतंकियों के प्रति जम्मू-कश्मीर सरकार की शून्य सहनशक्ति है.
- साथ ही उन्होंने घाटी में रहने वाले अलगाववादियों पर भी निशाना साधा है.
- यही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा है कि वे इन अलगाववादियों के मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे.
यह भी पढ़ें : CT17 फाइनल: NIT श्रीनगर का गेट शाम 5 बजे से बंद!