जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में LOC (लाइन अॉफ कंट्रोल) पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इस फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए हैं और एक बीएसएफ जवान घायल हुआ है। शहीदों में एक सैना में कनिष्ठ अधिकारी (JCO) और एक बीएसएफ में हेड कांस्टेबल हैं।
कृष्णा घाटी सेक्टर में हुआ सीज फायर का उल्लंघन :
- कृष्णा घाटी सेक्टर में जवान सीमावर्ती पोस्ट की रक्षा कर रहे थे, तभी पाकिस्तान ने सीजफायर किया।
- जिसमें दो जवान शहीद हो गये और एक जवान की हालत बहुत गंभीर है।
- जवान की गंभीर स्थिति देखते हुए इलाज के लिए उन्हें पास की आर्मी यूनिट में भेजा गया है।
- पाकिस्तान की तरफ से ये फायरिंग उस समय हुई है, जब रविवार को ही पाक आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा ने एलओसी का दौरा किया।
बड़ी साजिश की एर कर रही इशारा :
- LOC पर पाकिस्तान आर्मी चीफ बाजवा की गश्त खतरे की घंटी और संदेह प्रकट करता है।
- सरहद पर हाजी पीर सेक्टर के इलाकों में बाजवा का दौरा इसलिए खतरे की घंटी बजाता है, क्योंकि
- पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने सैनिकों से मिलने के बाद भारत के खिलाफ जहर उगलता बयान दिया।
- बाजवा ने कश्मीरियों की आजादी का मुद्दा उठाते हुए आतंकवादियों को राजनीतिक आंदोलनकारी करार दिया।
- पाक आर्मी चीफ ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों के आत्म निर्णय के अधिकार के लिए किए जा रहे कार्य को हमेशा समर्थन देता रहेगा।
भारतीय खुफिया एजेंसी हुई अलर्ट :
- गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर पाक आर्मी चीफ का यह चौथा दौरा है।
- इससे पहले बाजवा ने मार्च में भी एलओसी का दौरा किया था।
- पाक आर्मी चीफ के LOC दौरे के बाद भारतीय सेना के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें