जम्मू-कश्मीर में आये दिन आतंकी हमले हो रहे हैं जिसके तहत सेना के जवान लगातर इस तरह के हमलों को रोकने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दरअसल घाटी में लगातार बीते कुछ समय से आतंकी हमले होने के चलते सेना ने अपने कई जवान खो दिए हैं. आपको बता दें कि इन हमलों को देखते हुए जम्मू-कश्मीर की पुलिस द्वारा एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. जिसके तहत कुलगाम क्षेत्र से हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. बता दें इस सिलसिले में करीब छह लोग गिरफ्तार किये गए हैं.
भारी मात्रा में हथियार बरामद :
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में यहाँ की पुलिस को एक बड़ी सफतला हाथ लगी है.
- बता दें की यहाँ पर पुलिस द्वारा आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक गिरोग का पर्दाफाश हुआ है.
- बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में करीब छह आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है.
- यही नहीं पुलिस द्वारा इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं.
- आपको बता दें कि बीते दिनों श्रीनगर में पुलिस के DSP की के वाहन में आतंकियों द्वारा आग लगा दी गयी थी.
- जिसके बाद पुलिस के DSP की गाड़ी धूं-धूं कर जल उठी थी.
- आपको बता दें इसके बाद पुलिस की एक सर्च पार्टी पर भी आताकियों द्वारा हमला किया गया था.
- हालाँकि पुलिस द्वारा इन आतंकियों को मार गिराया गया था.
- जिसके बाद अब जम्मू-कश्मीर की पुलिस द्वारा हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकियों को पकड़ा गया है.
- बता दें कि पुलिस के अनुसार यह बल की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें