जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा सेना पर किये जाने वाले हमलों में कमी होती नज़र नहीं आ रही है. वहीँ दूसरी ओर अब पाकिस्तान भी इस श्रेणी में शामिल होने लगा है. बता दें कि पाकिस्तान भी अब लगातार दूसरी बार सीमा रेखा का उल्लंघन कर रहा है. बीते दिन भी पाकिस्तान द्वारा यह नापाक हरकत की गयी थी. जिसके बाद आज एक बार फिर पड़ोसी देश द्वारा इस हरकत को अंजाम दिया गया है. बता दसीं कि आज जम्मू-कश्मीर के रजौरी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारासीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है. जिसका जवाब सेना द्वारा दिया जा रहा है. बता दें कि फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है.
CRPF के दस्ते पर बंदूकधारियों ने किया था हमला :
- जम्मू-कश्मीर में एक लंबे समय से आतंकियों ने कहर बरपा रखा है.
- कभी वे सेना पर हमला करते हैं तो कभी सेना को उनके छिपे होने कि खबर मिलती है.
- जिसके चलते घाटी का माहौल इन दिनों काफी तनावपूर्ण बना हुआ है.
- अब इसी क्रम में पाकिस्तान ने भी अपनी नापाक हरकतें दिखाना शुरू कर दिया है.
- बता दें कि बीते दिन की गयी घुसपैठ के बाद एक बार फिर पाक के घुस्पैठियों द्वारा घाटी के राजौरी सेक्टर में घुसपैठ की गयी है.
- बता दें कि फिलहाल सेना व इस घुसपैठियों के बीच मुठभेड़ चल रही है.
- गौरतलब है कि दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है, परंतु फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
- आपको बता दें कि यह पहला वाकया नहीं है इससे पहले बीते दिन भी सेना पर हमला हुआ है.
- जिसके तहत यहाँ पर श्रीनगर के पन्था चौक में CRPF की एक बस पर कुछ बंदूकधारियों द्वारा हमला किया गया था.
- बता दें कि इस हमले में छह जवान घायल हो गए थे जिसके में एक देश के लिए शहीद हो गया है.
- शहीद जवान का नाम हेड कांस्टेबल बसप्पा बताया जा रहा है, जिन्हें आज पंच भूतों में विलीन कर दिया जाएगा.