जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बता दें कि सेना व आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ तब हुई जब 44 राष्ट्रीय राइफल सेना द्वारा इस क्षेत्र की पट्रोलिंग की जा रही थी. गौरतलब है कि इस मुठभेड़ में सेना ने अपने तीन जवान खो दिए हैं. वहीँ 5 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं. बता दें कि इस मुठभेड़ की भेंट एक आम नागरिक भी चढ़ा है, यह नागरिक एक बुज़ुर्ग महिला है जिसका नम ताज बताया जा रहा है.
शहीद जवानों के नाम :
- जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आज सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
- जिसमे से करीब 7 जवान बेहद बुरी तरह से ज़ख़्मी हुए थे.
- बता दें कि इनमे से सेना ने अपने 3 जवान खो दिए हैं.
- जिनका नाम सिपाही सुरजीत, लांस नाइक गुलाम मौज़ुद्दीन व सिपाही विकास शामिल हैं.
घायल होने वाले जवान :
- इसी इरम में घायल होने वाले जवानों में लेफ्टिनेंट कर्नल मुकेश झा,
- साथ ही मेजर अमरदीप सिंह व 3 जवान और घायल बताये जा रहे हैं.
- बता दें कमी यह मुठभेड़ देर रात करीब 2 बजे शुरू हुई,
- जब 44 राष्ट्रीय राइफल सेना गश्त पर निकली थी.
- बता दें इस दौरान आतंकियों द्वारा इस टुकड़ी पर हमला कर दिया गया था.
- जिसके बाद इस मुठभेड़ ने अंजाम लिया.
#JKOps A statement on the terrorist initiated incident at Shopian, J&K is attached @adgpi pic.twitter.com/KIQRORdJkm
— NorthernComd.IA (@NorthernComd_IA) February 23, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें