बिहार में सरकार अपराध पर कोई लगाम नहीं लगा पा रही है. हिंदुस्तान के चीफ ब्यूरो राजदेव रंजन की हत्या मई महीने में होने के बाद अभी इनके परिवार को न्याय नही मिल पाया है. वहीँ एक और पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.
सासाराम के अमरा तलाव में पत्रकार धर्मेन्द्र सिंह की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल के जाया गया जहाँ उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
चाय की दुकान पर बाइक सवारों ने मारी गोली:
- धर्मेन्द्र सिंह दुकान पर चाय पी रहे थे तभी वहां हमलवार आ धमके.
- बाइक सवार बदमाशों ने धर्मेन्द्र सिंह के शरीर में 3 गोलियां दागी और मौके से फरार हो गए.
- आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया.
- खून ज्यादा बह गया था और अंत में डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए.
- इस घटना के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है.
- धर्मेन्द्र सिंह दैनिक भास्कर में पत्रकार थे.
और पढ़ें: बिहार में जंगलराज की कहानी बयां करती ‘पत्रकार राजदेव रंजन’ की हत्या
गौरतलब है कि 13 मई की रात को सिवान में हिंदुस्तान के चीफ ब्यूरो राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस केस में अभी तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है. बिहार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि दिन-दहाड़े कभी भी किसी घटना को अंजाम देने से हिचकते नही हैं.