कलकत्ता हाई कोर्ट में आज जस्टिस सी एस कर्नन की कोर्ट में पेशी थी.इस केस की सुनवाई सात जजों की बेंच कर रही है.आज की सुनवाई में सी एस कर्नन पेश नहीं हो पाए.जिस कारण कोर्ट ने उनके केस को तीन हफ्ते का समय दिया है.कोर्ट ने कहा अगर अगली सुनवाई में भी वो पेश नहीं हुए तो सुनवाई ताली नहीं जायेगी.

अगली सुनवाई दस मार्च को

  • जस्टिस कर्नन पर कोर्ट का आदेश ना मानना का आरोप लगा है.
  • आज कोर्ट में पेश होकर उन्हें अपना पक्ष रखना था.
  • लेकिन वो कोर्ट में नहीं आये.भारत के इतिहास में ये पहला मौका है.
  • जब किसी जज पर इस तरह की कार्यवाही की जायेगी.

प्रधानमन्त्री मोदी को चिट्ठी लिख बीस जजों को बताया भ्रष्ट

  • प्रधानमन्त्री मोदी को लिखी एक चिट्ठी में बीस जजों को उनहोंने भ्रष्ट बताया था.
  • इसी मामले में कोर्ट ने उन्हें नोटिस देकर अपना पक्ष रखने के कहा था.
  • जस्टिस कर्नन ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को चिट्ठी भेज कर अपने खिलाफ शुरू हुई
  • कार्रवाई को गैरकानूनी बताया है. उन्होंने कहा है कि दलित वर्ग से होने के चलते परेशान किये जाने की बात की.
  • कोर्ट में जस्टिस कर्नन की नयी चिट्ठी को भी पढ़ा गया.
  • इस मामले की अगली सुनवाई दस मार्च को होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें