पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी आने वाली फिल्मों का विरोध कर रही राज ठाकरे कि पार्टी ‘महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना‘(एमएनएस) जस्टिस काटजू के निशाने पर आ गई है । काटजू में ट्विट के माध्यम से ‘एमएनएस‘ पर `हमला बोलते हुए कहा, ” ‘एमएनएस’ असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आप में साहस है तो मेरे पास आइए । मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए अधीर है।”
Why do MNS attack helpless people? If u are brave, come to me. I've a danda waiting for u and is getting impatient https://t.co/0PLECoc4iC
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
मैं इलाहाबादी गुंडा हूं: काटजू
- पाकिस्तानी कलाकारों और उनकी आने वाली फिल्मों का विरोध कर रही राज ठाकरे कि पार्टी ‘एमएनएस’।
- बता दें कि मनसे पाक कलाकार फवाद आलम कि फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का विरोध कर रही है ।
- (एमएनएस )ने मल्टीप्लेक्सों को धमकी दी है कि ‘ऐ दिल है मुश्किल’ दिखाई तो शीशे तोड़ दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें :जम्मू-कश्मीर : पहली बार भारत और चीन आये साथ!
- मनसे कार्यकर्ता ऐमी खोपकर ने यहाँ तक कह डाला कि फिल्म र्लिस हुई तो इस के ज़िम्म्मेदार मल्टीप्लेक्सों खुद होने।
- मल्टीप्लेक्सों को धमकी देते हुए खोपकर ने कहा कि मल्टीप्लेक्सों के शीशे बहुत महंगे होते हैं ।
- जस्टिस काटजू ने ट्विट में लिखा कि ‘एमएनएस के कार्यकर्ता गुंडे हैं’।
- ‘जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी ही चखा है।’
- ‘मैं इलाहाबादी गुंडा हूं जिसने संगम का पानी पिया है।’
MNS people are goondas who have drunk the salt water of the Arabian Sea. I am an Allahabadi goonda, who has drunk the water of the Sangam
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
- गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सिनेमा ऑनर्स एग्जिबिटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भी इन फिल्मों को रोका था
- (सीओईएआई) का कहना था कि ऐसे माहौल में फिल्म को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के सिंगल स्क्रीन थिएटरों में रिलीज नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :JNU: लापता नजीब के लिए प्रोटेस्ट, VC को बनाया बनाया बंधक!