तमिलनाडु में बीते दिनों होने वाली घमासान पर अब तमिलनाडु के राज्यपाल ने अंकुश लगा दिया है. दरअसल राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने तमिलनाडु के सीएम पद के लिए एडाप्पडी के पलानिस्वामी का नाम चुन लिया है.
बहुमत के प्रदर्शन के लिए मिले 15 दिन :
- तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में बीते दिन सीएम पद को लेकर काफी घमासान मची हुई थी.
- जिसपर आज तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने अंकुश लगा दिया है.
- दरअसल आज राज्यपाल राव ने तमिलनाडु के लिए नए सीएम का चुनाव कर लिया है.
- जिसके तहत अब एडाप्पडी के पलानिस्वामी तमिलनाडु के नए मुख्यमंत्री होंगे.
- आपको बता दें कि शशिकला ने बेंगलुरु जेल जाने से पहले AIADMK के लिए पलानिस्वामी को नया पार्टी प्रमुख चुना था.
- जिसके बाद उन्होंने सुर्रेवंदर करते हुए जेल के लिए प्रस्थान किया था.
- जिसके बाद सबकी नज़र राज्यपाल विद्यासागर राव के निर्णय पर टिकी हुई थी.
- बता दें कि उन्होंने पलानिस्वामी को इस पद पर अपने दावे के लिए बहुमत पर्दर्शित करने के निर्देश दिए हैं.
- जिसके तहत अब उन्हें राज्यपाल द्वारा यह कार्य करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है.
- बता दें कि अगर बे इस काम को सिद्ध करने में असफल रहते हैं तो इस पद के लिए किसी और या फिर ओ पनीरसेल्वम को चुना जा सकता है.