कानपुर हादसे को अंजाम देने के आरोप में कैद शमशुल होदा से जारी पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. शमशुल होदा ने कहा है की आईएसआई ने भारत में आतंक फैलाने के लिए छह करोड़ से ज्यादा रूपये फण्ड किये हैं.

छह खातों में छह करोड़ से अधिक रूपये

  • कानपुर हादसे में आरोपी माने गये शमशुल होदा ने एनाईए ने पूछताछ कर कई
  • राज़ उगलवाये हैं. बैंक के छह अलग अलग खातों में
  • ISI ने फंडिंग कर छह करोड़ से अधिक रूपये जमा किये हैं.
  • इतनी भारी मात्रा में पैसे आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए आये थे.
  • ये रकम बीते एक साल में भारत में ट्रांसफ़र की गयी है.

होदा और दाऊद के रिश्तों के सबूत

  • पूछताछ के दौरान आतंकी होदा के दाउद से रिश्ता होने की बात सामने आई है.
  • आतंकियों का उद्देश्य अन्य इलाकों में भी धमाका करना था.
  • कानपुर के बाद मोती पासवान और ब्रजकिशोर गिरी गिरोह का इसमें हाथ है.
  • इनका उद्देश्य कई धमाकों को अंजाम देकर आतंक फैलाना था.
  • मामले की जांच अभी भी जारी है.
  • मामले की तह तक पहुँचकर और कई जानकारी प्राप्त होंगीं.
  • सुरक्षा एजेंसी(NIA) द्वारा कानपुर रेल हादसे के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
  • सबको  नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे से हिरासत में लिया गया.
  • जहाँ शम्स-उल-होदा के साथ और तीन आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं.
  • 3 अन्य लोगों की पहचान बृज किशोर गिरि, आशीष सिंह व उमेश कुमार कुर्मी के रूप में हुई है.
  • यह सभी दक्षिणी नेपाल के कलैया जिले के रहने वाले हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें