गत वर्ष देश में हुए भयावह कानपुर रेल हादसे ने जैसे सबकी रूह कंपा दी थी. जिसके बाद ना जाने कितने परिवारों को अपने अपनों से जुदा होना पड़ा था. बता दें कि इस मामले में सरकार व जांच एजेंसियों द्वारा तफ्तीश की गयी थी. जिसके बाद इस मामले के मास्टरमाइंड शम्स-उल-होदा को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है.
NIA द्वारा किया गया है गिरफ्तार :
- गत वर्ष कानपुर के देहात में एक भयानक रेल हादसा हुआ था.
- जिसमे ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण कई लोगों की जान चली गयी थी.
- बताया जा रहा है कि इस मामले में देश की सुरक्षा एजेंसी NIA द्वारा तफ्तीश की जा रही थी.
- जिसके बाद इस हादसे के आतंकी संगठन से तार जुड़े होने का मामला सामने आया था.
- जिसके बाद अब एजेंसी द्वारा इस हमले का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है.
- बता दें कि इस व्यक्ति का नाम शम्स-उल-होदा है,
- गौरतलब है कि एजेंसी द्वारा इस व्यक्ति को नेपाल के काठमांडू से पकड़ा जा चुका है.
- जिसके बाद आज इस व्यक्ति को दुबई एअरपोर्ट से आज भारत लाया जाएगा.
- बता दें कि गिरफ्तार किए गए इस व्यक्ति को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISIS का एजेंट बताया जा रहा है.
- इसके अलावा इस व्यक्ति पर भारत में नकली करेंसी चलाने का भी आरोप है.
- बताया जा रहा है कि शम्स-उल-होदा दुबई से काठमांडु जा रहा था.
- जिसके बाद काठमांडु में उतरते ही भारतीय सुरक्षा एजेंसी आईबी, रॉ व एनआईए की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#andhrapradesh train derailment
#ISIS
#kanpur train accident mastermind
#kanpur train accident mastermind arrested in nepal
#kanpur train derailment
#kanpur train derailment terrorist connection
#mastermind kanpur train accident
#Pakistan
#shams-ul-hoda
#कानपुर रेल हादसे का मास्टरमाइंड नेपाल से हुआ गिरफ्तार
#शम्स-उल-होदा