आम आदमी पार्टी (आप) के निलंबित नेता कपिल मिश्रा आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बड़ा खुलासा करते-करते बेहोश हो गए. लगातार पांच दिन से अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के खिलाफ खुलासा करते हुए बताया कि चुनाव आयोग को चंदे की गलत जानकारी दी गई.
कपिल मिश्रा ने किया बड़ा खु़लासा-
- रविवार को कपिल मिश्रा ने बड़ा कई खु़लासा किये.
- कपिल मिश्रा ने बताया कि ब्लैक मनी को व्हाइट कराने की कोशिश की गई थी.
- कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हवाला कारोबार का आरोप लगाया.
- उन्होंने बताया कि मौहल्ला क्लीनिक के नाम पर भी धोखाधड़ी की गई थी.
- कपिल मिश्रा ने आप 2013-14 का बैंक खाता दिखाकर बताया कि फ़र्जी कंपनियां बनाकर भी पैसा खपाया गया है.
- आगे उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन को भी झूठे दस्तावेज़ दिखाए थे.
- उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर देश को धोखा देने का भी आरोप लगाया.
- उन्होंने कहा कि पैसों की कमी नहीं होने के बावजूद भी लोगों से दस-दस रुपये का चंदा मांगा गया.
- खुलासे के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा कि आँखों में शर्म बची है तो इस्तीफा देकर दिखाओ.
- अगर आज की इस्तीफ़ा नहीं दिया तो कॉलर पकड़ को कुर्सी से घसीट के जेल के अंदर डालूँगा, फर्जी कारनामे जनता के सामने लाऊंगा.
खुलासा करते-करते कपिल मिश्रा हुए बेहोश-
- रविवार को कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और आप संस्थापक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई बड़े खु़लासा किये.
- लेकिन दस्तावेज़ दिखाते-दिखाते कपिल मिश्रा बेहोश हो गए.
- उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
- अब उनकी स्थिति सामान्य है.
- बता दें कि दिल्ली के पूर्व जल मंत्री आप के खिलाफ पांच दिन से अनशन पर है.
यह भी पढ़ें: अब ‘आर्मी गुडविल स्कूल’ का नाम होगा ‘लेफ़्टिनेंट उमर फयाज गुडविल स्कूल’!
यह भी पढ़ें: दिल्ली: 8 साल बाद लागू हुआ दिल्ली मेट्रो का बढ़ा हुआ किराया!