आम आदमी पार्टी के निष्कासित नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। बता दें कि आप के विधायकों ने दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र में पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा से हाथापाई हुई थी।
कपिल मिश्रा ने बढ़ाई आप की मुसीबत-
- कपिल मिश्रा ने सिविल लाइंस थाने में आम आदमी पार्टी के तीन विधायकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
- आप से निष्कासित कपिल मिश्रा ने अमानतुल्ला, मदन लाल और जरनैल सिंह के खिलाफ हत्या की कोशिश करने की शिकायत दर्ज की है।
- दरअसल 30 मई को दिल्ली विधानसभा की विशेष सत्र से आप के बागी नेता कपिल मिश्रा को सदन से ज़बरन बाहर निकाला गया।
- दरअसल सदन के अंदर आप विधायक कपिल मिश्रा को सदन से बाहर निकालने की मांग कर रहे थे।
- इसी बात को लेकर सदन में हंगामा हुआ।
- ख़बरों के अनुसार, रामलीला मैदान में विशेष सत्र बुलाने के लिए कपिल मिश्रा बैनर लहरा रहे थे।
- इसी दौरान ‘आप’ विधायकों से उनकी हाथापाई हो गई।
- इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष के कहने पर मार्शल के जरिए कपिल मिश्रा को विधानसभा से बाहर निकाला गया।
- कपिल मिश्रा के पास इस घटना का पूरा वीडियो भी मौजूद है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा में आप विधायकों ने कपिल मिश्रा से की हाथापाई!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें