Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कपिल शर्मा पर FIR क्यों नहीं दर्ज होनी चाहिए?

कपिल शर्मा कोई नया नाम नहीं है किसी के लिए। कॉमेडी की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल करने वाले कपिल शर्मा किसी पहचान की मोहताज नही हैं। लेकिन आज कपिल शर्मा का नाम अपने कॉमेडी शो के वजह से नही बल्कि एक ट्वीट करने के वजह से सबकी जुबान पर था। कपिल शर्मा ने पीएम मोदी मेंशन करके ट्वीट लिखा।

ट्वीट में लिखा – मुझसे BMC ने 5 लाख घूस माँगा क्या यही अच्छे दिन हैं?

मैं सालाना 15 करोड़ रूपये का टैक्स पिछले 5 साल से भरता हूँ। फिर भी मुझे 5 लाख रूपये देने घूस पड़ेंगे?

इस ट्वीट पर तुरंत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फड़नवीस का जवाब आया,’ कपिल भाई, ‘आप पूरी जानकारी दीजिये, किसी भी दोषी व्यक्ति को नही छोड़ा जायेगा।’

ट्विटर पर ऐसी खबरें बहुत देर नजरअंदाज नही होती हैं। उसी प्रकार इस ट्वीट पर भी तेजी से प्रतिक्रियाएं आने लगी। अपने-अपने तरीके से सब लोग सही और गलत का आंकलन करने लगे थे। देखते ही देखते ये खबर राष्ट्रीय चैनलों की सबसे बड़ी खबर तक बन गयी थी।

सवाल ये कि क्या कपिल शर्मा अपनी शिकायत मोदी जी तक नहीं पहुंचा सकते हैं?

दूसरा ये कि क्या मोदी जी तक मामला उठाने से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के CM को पूरी बात बताई थी? BMC के महापौर को लिखित या मौखिक जानकारी दी थी? या नगरपालिका के मुद्दे पर पीएम को टैग करके तंज करना उचित है ?

नहीं! तो फिर पीएम मोदी देश के पीएम हैं, इसका तात्पर्य ये नही कि राज्य इकाइयों और नगरपालिका के मामले को पीएम को टैग करके व्यंग्य किया जाये कि ‘क्या ये हैं अच्छे दिन?’

जल्दी ही BMC ने इस आरोप पर प्रेस वार्ता के बाद इस मामले से जुड़े सारे कागजात सार्वजनिक कर दिए। BMC ने कपिल के आरोपों को झूठी बात बताते हुए प्रेस कांफ्रेंस की।

BMC ने प्रेस रिलीज़ में कहा है कि –

KAPIL SHARMA1

अब ये मामला पूरी तरह से दूसरा रूप ले चूका था। BMC के दस्तावेजों के सामने आने के बाद कपिल शर्मा ने अपना रवैया भी बदल दिया। लेकिन इस अवैध निर्माण की बात और कब्जे की बात पर कोई जवाब नहीं दे पाये।

राजनीति से प्रेरित लगता है पूरा मामला:

कपिल के ट्वीट और उनकी मंशा का कोई मेल नही:

इस पुरे मामले में कुछ ऐसे सवाल हैं, जो कपिल के ट्वीट करने की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं।

Related posts

कांग्रेस पार्टी का ऑफिसियल ट्विटर हैंडल हुआ हैक!

Kamal Tiwari
8 years ago

शिवराज सिंह चौहान का उपवास राजनीतिक ड्रामा: कांग्रेस

Namita
8 years ago

कांग्रेस ने नाथूराम गोडसे के स्मारक के निर्माण का किया विरोध!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version