भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कर्नाटक सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि कर्नाटका सरकार जितनी भ्रष्ट सरकार उन्होंने कहीं नहीं देखी. उन्होंने इसी के साथ सिद्धारमैया के खिलाफ मोर्चा सा खोल दिया. इसी के साथ उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूँक दिया है.
अमित शाह के तीखे वार-
- अमित शाह ने कहा कि कई बार यहाँ गिरफ्तारी के लिए रेड पड़े.
- लेकिन कांग्रेस ने कोई उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की.
- शाह बुद्धिजीवियों को सम्बोधित करते हुये सिद्धारमैया सरकार के खिलाफ जेम्क्र हमलावर अंदाज में नजर आये.
- अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि भाजपा एक अनुशासित पार्टी है.
- वह गलती होने पर पद पर बैठे जिम्मेदार पर कार्रवाई करने से नहीं हिचकती है.
- उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 106 केन्द्रीय योजनाओं का शुभारम्भ किया
- लेकिन इनमें से किसी भी योजना का कर्नाटक को लाभ नहीं मिल पाया जो निंदनीय है.
- इसके लिए उन्होंने सिद्धारमैया सरकार को घेरा.
- शाह ने कहा कि कर्नाटक सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.
- कहा कि इस सरकार ने केंद्र की किसी भी योजना को सफल नहीं होने दिया जा रहा है.
- उन्होंने बुद्धिजीवी वर्ग से यह अनुरोध किया की वह सरकार से पूछे कि केंद्र की लाभकारी योजनाओं से अब तक राज्य की जनता को वंचित क्यों रखा गया है?
- उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार से पूछे या न पूछे मगर मैं विधानसभा चुनाव के समय यह जरुर पूछूँगा कि केंद्र से जारी फंड आखिर सिद्धारमैया सरकार ने कहाँ गंवा दिया?
- शाह ने बताया कि मनमोहन सिंह की सरकार के समय कर्नाटक को 61,691 करोड़ रुपये का फंड जारी किया गया था.
- वहीं 14वें वित्त आयोग में इस राज्य को 1,86,975 करोड़ रुपये जारी किये गये.
- फिर भी राज्य की जनता को इसका कोई लाभ नहीं मिल सका.
यह भी पढ़ें: BJP के एक भी सदस्य का नाम पनामा लीक्स में नहीं : अमित शाह
यह भी पढ़ें: BJP में आने वाले बागी MLC को कोई तोहफा नहीं- अमित शाह