Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कर्नाटक: CM कुमारस्वामी के फ्लोर टेस्ट से पहले स्पीकर पद की लड़ाई

कर्नाटक के जेडीएस- कांग्रेस-बसपा गठबंधन के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी आज बहुमत परीक्षण करेंगे. इससे पहले आज विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का भी चुनाव होना है जिसके लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा हैं.

राज्यपाल ने सीएम कुमारस्वामी को 15 दिन में बहुमत साबित करने को कहा था. छह दिन के अंदर कर्नाटक में ये दूसरा बहुमत परीक्षण है. इससे पहले शनिवार को येदुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था.

कुमारस्वामी कर रहे 117 का दावा:

कांग्रेस के 78 विधायक हैं जबकि कुमारस्वामी की जेडीएस के 36 और बसपा का एक विधायक हैं. गठबंधन ने केपीजेपी के एकमात्र विधायक और एक निर्दलीय विधायक के समर्थन का भी दावा किया है.

224 सीटों वाली कर्नाटक विधानसभा में 222 सीटों पर चुनाव हुए हैं. इस लिहाज से मैजिक नंबर 112 होता है. बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें और अन्य को दो सीटें मिली थी. कांग्रेस और जेडीएस मिलकर मैजिक नंबर से तीन ज्यादा यानी 115 पर हैं. दो निर्दलीयों का भी समर्थन है यानी आंकड़ा 117 पहुंच जाता है. अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो कुमारस्वामी आराम से बहुमत हासिल कर लेंगे.

डिप्टी CM परमेश्वर के बयान पर राजनीतिक हलचल:

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा है कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन पर अब तक चर्चा नहीं की है. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले परमेश्वर ने यह बात कही है. यह पूछे जाने पर कि क्या कुमारस्वामी पूरे पांच साल मुख्यमंत्री रहेंगे तो परमेश्वर ने कहा, ‘‘ हमने उन तौर-तरीकों पर अब तक चर्चा नहीं की है.’’

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिए जाएंगे और कौन हम लोगों के पास रहेगा. उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा, उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है.’’

बहुमत परिक्षण से पहले स्पीकर पर लड़ाई:

15वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक आज दोपहर 12.15 बजे से शुरू होगी. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव भी होगा. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. माना जा रहा है कि स्पीकर कांग्रेस का ही चुना जाएगा.

गठबंधन सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष के लिए कांग्रेस नेता रमेश कुमार के नाम पर फैसला किया है जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष का पद जेडी(एस) के उम्मीदवार को दिया जाएगा. कांग्रेस के रमेश कुमार 1994 से 1999 तक विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. रमेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.

बीजेपी से सुरेश कुमार उम्मीदवार

वहीं विपक्षी बीजेपी ने वरिष्ठ नेता एस. सुरेश कुमार को कर्नाटक विधानसभा में अध्यक्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. महानगर से पांचवीं बार विधायक बने सुरेश कुमार ने विधानसभा सचिव एस.मूर्ति के सामने विधानसभा में गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

तूतीकोरिन हिंसा: CM की इस्तीफे की मांग के साथ विपक्षी करेंगे प्रदर्शन

Related posts

वीडियो: जब बकरी ने दिया इंसान के बच्चे को जन्म!

Shashank
7 years ago

आसियान शिखर सम्मेलन 2018 : 10 देशों के गणमान्य पहुंचे राजधानी दिल्ली

Vishesh Tiwari
7 years ago

वीडियो: साथी की जान बचाने के लिए साँप से भिड़ी छिपकली!

Shashank
7 years ago
Exit mobile version