कर्नाटक विधानसभा चुनाव जैसे जैसे करीब आ रहे है. भाजपा और कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान तेज़ होता जा रहा है. भाजपा भी कर्नाटक में अपने जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-छोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के विजयपुरा में रोड शो कर रहे हैं. 

भाजपा के रोड शो में जन सैलाब आ गया है. गौरतलब है कि कर्नाटक कि 224 विधानसभा सीटों पर 12 मई को चुनाव होने है. 15 मई को मतगणना होनी है.

कांग्रेस ने भी बीते दिनों अपना घोषणा पत्र जारी किया था. और आज भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नाटक के विजयपुरा में रैली निकाल रहे है.

 

बता दे कि अमित शाह और राहुल गाँधी लगातार कर्नाटक दौरे पर है और चुनाव प्रचार का जिम्मा दोनों पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षों ने उठा रखा है.

इस कड़ी में कांग्रेस ने जहाँ एक और लिंगायत वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए उनको अलग धर्म का दर्जा देने की घोषणा की थी. वहीं भाजपा के मंत्री भी आये दिन धर्म गुरुओं से मुलाक़ात कर रहे है.

कर्नाटक चुनाव 2018: भाजपा के कांग्रेस विरोधी विज्ञापनों पर लग गई रोक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें