प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के लिए आज से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगें. भाजपा की ओर से खुद पीएम मोदी 5 दिन तक कर्नाटक में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के प्रचार में आज से असली जंग देखने को मिलेगी. बीजेपी की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में उतर रहे हैं. पीएम मोदी आज कर्नाटक में धुआंधार तीन रैलियां करेंगे. प्रधानमंत्री के प्रचार अभियान की शुरुआत चामराजनगर से होगी.
पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे का प्लान:
-पीएम मोदी राज्य में 5 दिन रहेंगे.
-पांच दिनों में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
-इनमें दो जनसभा बेंगलुरु शहर में ही की जाएंगी।
-पहली बैठक में चामराजनगर, मैसुरू,और मांड्या जिलों को कवर करेंगे।
-इन तीनों जिलों में 22 विधानसभा सीटें हैं
-उड़ुपी तथा चिक्कोड़ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
-उडुपी में पीएम मोदी श्रीकृष्ण मठ भी जाएंगे.
-अपने पहले चरण में कुल 48 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे।
-तीन मई को आकर कालाबुर्गी, बल्लारी और बेंगलुरू में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे जिनमें 47 विधानसभा सीटें हैं।
-तीसरे चरण के प्रचार में वह तुमकुर, शिवमोगा और गाडग में 49 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे।
-पीएम मोदी 1, 3, 5,7 और 8 मई को हर रोज 3 रैली के हिसाब से कुल 15 रैलियों को संबोधित करेंगे.
पीएम के दौरे से सिद्धारमैया का जवाब:
मोदी के दौरे की पूर्वसंध्या पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने जहां राज्य में उनके स्वागत की बात कही वहीं टि्वटर पर उनसे सवाल पूछ डाले. सिद्धारमैया ने ट्वीट किया , ‘‘ नरेंद्र मोदी जी. पता चला कि आप कल हमारे कर्नाटक आ रहे हैं. हम आपका हमारे राज्य में स्वागत करते हैं. जब आप यहां होंगे तो हम कन्नडिगा चाहेंगे कि आप हमारी इन चिंताओं पर ध्यान दें. ’’
उन्होंने अपने ट्वीट में दागी खनन कारोबारी जी जर्नादन रेड्डी के भाइयों और सहयोगियों को भाजपा का उम्मीदवार बनाये जाने और येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाये जाने पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा.