कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी कर्नाटक के अपने 8वें दौरे पर हैं. कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने प्रचार अभियान का पूरा जिम्मा ले रखा है. जिसके चलते राहुल आज कर्नाटक के बिदर जिले के औरद में रैली कर रहे है. राहुल ने औरद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव विचारधारा की लड़ाई है.
राहुल गाँधी के संबोधन की कुछ ख़ास बातें:
-कर्नाटक में चुनाव है, दो विचारधाराएं लड़ रही हैं; एक तरफ कांग्रेस पार्टी है, पूरे देश को एक करने वाली, कर्नाटक को जोड़ने वाली विचारधारा है.
-दूसरी तरफ आरएसएस, बीजेपी के लोग हैं जो पूरे देश पर आरएसएस की विचारधारा थोपना चाहते हैं.
-कर्नाटक की सोच के बारे में उनको कोई लेना-देना नहीं है.
-बीजेपी-आरएसएस की जोड़ी कर्नाटक की आकांक्षाओं की परवाह नहीं करती है, यह केवल चुनाव जीतने के लिए लोगों को ध्रुवीकरण करने की परवाह करते है.
पूरे किये वादे:
-अगर कर्नाटक को सफलता मिली है, अगर आपके लोग सिलिकॉन वैली तक पहुंचे हैं और आपका नाम मशहूर है तो उसका कारण है कि जो आप कहते हैं वो करके दिखाया है.
-हमने अपने घोषणा पत्र की 90 प्रतिशत से ज्यादा चीजें पूरी करके दी है.
-अगर मोदी जी के दिल में आपके लिये जगह होती तो वो कहते ठीक है सिद्धारमैया जी ने 8000 करोड़ रुपया कर्नाटक के किसान का माफ किया तो हिन्दुस्तान की सरकार भी हजार-दो हजार करोड़ रुपया देगी.
-जब भी मोदी जी घबराते हैं तो वो किसी न किसी व्यक्ति की बुराई करेंगे. वो मेरे बारे में कुछ भी बोले और कितना भी भला बुरा कहें, कोई फर्क नहीं पड़ता; मैं अपने प्रधानमंत्री पर व्यक्तिगत हमला नहीं करुंगा.
-अमित शाह ने महाराष्ट्र में खुद स्वीकार किया था कि कर्नाटक सरकार सबसे बेहतर है. मोदी के पास कुछ कहने के लिए नहीं होता तो भी वह बोलते हैं. क्योंकि उन्हें कुछ न कुछ तो बोलना ही है फिर चाहे उन्हें राहुल गांधी पर हमला ही क्यों करना हो.
रेड्डी ब्रदर्स पर साधा निशाना:
-शोले फिल्म में गब्बर था. आप गब्बर सिंह टैक्स लेकर आए और कर्नाटक चुनाव में बीजेपी गब्बर-सांभा सबको चुनाव लड़वा रही है. भ्रष्टाचारी रेड्डी ब्रदर्स का पूरा परिवार चुनाव लड़ रहा है.
-कुछ ही महीनों पहले हमने देखा कि जनता का 30 हजार करोड़ रुपया नीरव मोदी चोरी करके भाग गया मोदी जी ने ये नहीं बताया कि जब नीरव मोदी 30 हजार करोड़ रुपया ले गया तब भारत का प्रधानमंत्री शांत क्यों था?
-मोदी जी इस बार आप गब्बर सिंह की पूरी टीम – ‘रेड्डी ब्रदर्स का पूरा गैंग’ कर्नाटक विधानसभा में डालने की कोशिश कर रहे हो.
-मोदी जी इस बारे में क्यों नहीं कहते कि एक भ्रष्ट व्यक्ति को उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है.
-मोदी जी इस बार आप गब्बर सिंह की पूरी टीम – ‘रेड्डी ब्रदर्स का पूरा गैंग’ कर्नाटक विधानसभा में डालने की कोशिश कर रहे हो.
-ये चुनाव नरेन्द्र मोदी जी के बारे में नहीं है, ये कर्नाटक की जनता के भविष्य के बारे में है| मोदी जी कर्नाटक आते हैं और उनके पास कुछ कहने को है नहीं.